Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कबीर तिवारी की हत्या पर भड़के समर्थक, रोडवेज पुलिस चौकी में लगाई आग, कई बसों में तोड़फोड़

कबीर तिवारी की हत्या पर भड़के समर्थक, रोडवेज पुलिस चौकी में लगाई आग, कई बसों में तोड़फोड़
X

बस्ती. पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कबीर तिवारी को दिनदहाड़े बदमाशों ने गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उधर कबीर की हत्या के विरोध में उनके समर्थक उग्र हो गए. इसके बाद पूरे शहर में कई जगह जमकर तोड़फोड़ की गई. उपद्रवियों ने इस दौरान कई रोडवेज बसों को अपना निशाना बनाया. कई बसों में जमकर तोड़फोड़ की गई. यही नहीं उपद्रवियों ने रोडवस पुलिस चौकी में भी जमकर तोड़फोड़ की और उसकी कुर्सियों, मेज को आग लगा दी. घटना के बाद भारी फोर्स की तैनाती कर दी गई है.

बता दें गोलीकांड सदर कोतवाली के रंजीत चौराहे पर हुआ. गोली लगने के बाद कबीर तिवारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. लेकिन लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही कबीर ने दम तोड़ दिया.

Next Story
Share it