बाप की फटकार से बच्चे फरार, पुलिस ने किया बरामद
BY Anonymous9 Oct 2019 9:47 AM GMT

X
Anonymous9 Oct 2019 9:47 AM GMT
अयोध्या। पिता की प्रताड़ना से परेशान 3 अबोध मासूम भाई घर छोड़कर भागे। तीनों बच्चे पहुंचे दर्शननगर चौकी क्षेत्र के सरेठी गांव। गांव वालों ने तीनों मासूम बच्चों को किया पुलिस के हवाले। पूछताछ के बाद मालूम पड़ा पिता की प्रताड़ना से भागे थे तीनों बच्चे। मां की हो चुकी है मौत। बड़ा 10 वर्ष मझला 8 वर्ष और छोटा 6 वर्ष का है बच्चा। पुलिस ने तीनों बच्चों को भोजन कराकर नए कपड़े पहनाकर किया पिता के हवाले।
थाना पूराकलन्दर के गंजा गांव के रहने वाले हैं तीनों बच्चे। पुलिस ने पिता को किया आगाह, अब ऐसी हरकत मत करे कि बच्चे भाग जाएं।
Next Story