बीजेपी ने पूछा- अखिलेश यादव तय करें वे अपराधियों के साथ हैं या जनता के

मथुरा. झांसी में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए पुष्पेंद्र यादव को लेकर सियासत तेज हो गई है. पुष्पेंद्र यादव के मामले में विपक्ष के निशाने पर आई सरकार का बचाव करते हुए यूपी सरकार के प्रवक्ता और उर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के झांसी आगमन पर निशाना साधा है. दरअसल, अखिलेश यादव बुधवार को एनकाउंटर में मारे गए पुष्पेंद्र यादव के परिजनों से मुलाकात करने झांसी पहुंच रहे हैं.
पुलिस की कार्रवाई पर राजनीति करना गलत
मथुरा में मीडिया से बातचीत में श्रीकांत शर्मा ने कहा कि समाजवादी सरकार में अपराधियों को बचाया जाता था और अब भाजपा की सरकार है. ऐसे में भी समाजवादी पार्टी अपराधियों की पैरोकारी कर रही है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं. लोग पुलिस पर हमला करते हैं, पुलिस पर गोली चलाते हैं और जब पुलिस जवाबी कार्यवाई करती है तो लोग उसी पर सवाल खड़ा करते हैं. पुलिस की कार्रवाई पर राजनीति करना गलत है. उन्होंने कहा कि एक तरफ विपक्ष कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े करता है, दूसरी तरफ जब पुलिस अपराधियों पर कार्यवाई करती है तो उनकी पैरोकारी करते हैं. यह दोहरे मापदंड हैं. यह लोग पहले तय कर लें कि अपराधियों के साथ हैं, या प्रदेश की जनता के साथ हैं.
भाजपा सरकार में सत्ता का दंभ अब सिर चढ़कर बोल रहा है
पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामले में अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार में सत्ता का दंभ अब सिर चढ़कर बोल रहा है. वह जनता की आवाज को बूटों तले रौंदते हुए मनमानी पर उतर आयी है. लोकतंत्र में संविधान और नैतिक मूल्यों को दरकिनार करते हुए भाजपा की प्रदेश सरकार को भ्रम है कि उसके अवांछित आचरण की जनता उपेक्षा कर देगी या मौन रहकर सह लेगी लेकिन अत्याचारी जान लें इंसाफ की सुबह होकर रहेगी.
पुष्पेंद्र का अंतिम संस्कार कर सरकार ने न्याय की चिता जलाई: अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि विजयदशमी की सुबह से पहले रात के अंधेरे में झांसी में सत्ता की ताकत झोंककर पुष्पेंद्र यादव यादव का अंतिम संस्कार कर सरकार ने न्याय की चिता जलाई है. परिवारीजन और स्थानीय जनता मांग कर रही थी कि फर्जी एनकाउंटर करने वाले दारोगा धर्मेन्द्र सिंह के खिलाफ भी धारा 302 में रिपोर्ट लिखी जाए, तभी पुष्पेंद्र के शव को लिया जाएगा. पुष्पेंद्र को 5 अक्टूबर को एनकाउंटर में पुलिस ने मार गिराने का दावा किया था