बदमाशो ने एपीएन पीजी कालेज के पूर्व अध्यक्ष कबीर तिवारी को मारी गोली, हुई मौत

वासुदेव यादव
बस्ती। एपीएन पीजी कॉलेज के पूर्व छात्र छात्रसंघ रहे आदित्य नारायण उर्फ कबीर तिवारी की बुधवार की सुबह बस्ती सिटी में ही हमलावरों ने गोली मारकर घायल कर दिया। हालांकि गोली मारकर हत्यारे फरार हो गए। आसपास व पुलिस की मदद से कबीर तिवारी को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत गंभीर रही। अतः उन्हें लखनऊ पीजीआई हेतु किया गया। लेकिन उन्होंने रास्ते में हरैया निकट पहुचते ही दम तोड़ दिया। ज्ञात हो कि कबीर भाजपा से ही तालुकात रखते रहे। वे भाजपा में ही रहे।
बताया जा रहा है कबीर तिवारी की बस्ती जनपद में बढ़ती लोकप्रियता से उनके दुश्मन ने ही उनको गोली मारी है। इसके चलते पूरे जनपद में उनके समर्थकों में काफी आक्रोश है। हर ओर व हर दल के नेताओ ने घटना की कड़ी निंदा की है व अभियुक्तों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की है। जबकि परिजनों ने सख्त कार्रवाई की मांग की है की सभी हत्यारे बख्शे न जावे। उन पर केस दर्ज कर जेल भेजा जावे। पुलिस मामले को गहनता से जांच कर रही है।