Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

फर्रुखाबाद में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, दारोगा को गोली लगी

फर्रुखाबाद में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, दारोगा को गोली लगी
X

फर्रुखाबाद, । राजेपुर थाना क्षेत्र में इटावा बरेली हाईवे के पास बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में गोली लगने से एक दारोगा घायल हो गया। वहीं एक बदमाश भी जख्मी हुआ है, पुलिस टीम ने चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। घायल दारोगा और एक बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी ने अस्पताल पहुंचकर पूछताछ भी की।

राजेपुर थाना क्षेत्र में इटावा बरेली हाईवे पर गांव गढिय़ा के पास मंगलवार देर रात बदमाश छिपे होने की सूचना पर स्वाट टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित और राजेपुर एसओ जयंती प्रसाद गंगवार ने दबिश दी। पुलिस को देखते ही बदमाश ने फायरिंग कर दी, जिसकी गोली लगने से दारोगा संदीप जख्मी होकर गिर गए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में शाहजहांपुर के मोहल्ला बादशाह नगर निवासी 35 वर्षीय डोरी लाल वर्मा जख्मी हो गया।

पुलिस ने उसके साथ बादशाह नगर निवासी बालकराम, पोपट और बिलावलपुर निवासी सुग्रीव को गिरफ्तार कर लिया। मौके से प्रदीप और अतुल सक्सेना फरार हो गए। पुलिस ने घायल दारोगा और बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल मिश्रा ने राजेपुर सीएससी पहुंचकर बदमाश से पूछताछ की।

पुलिस के मुताबिक शहर कोतवाली के मोहल्ला सेनापति निवासी सुनार राजीव वर्मा और मोहम्मदाबाद कोतवाली के नगला बिहार निवासी शिक्षामित्र रमेश चन्द्र के घर इन्हीं बदमाशों ने लूटपाट की थी। बदमाशों की निशानदेही पर लूटा गया माल और नकदी बरामद की गई है। शाहजहांपुर के कस्बा निगोही निवासी ईंट भट्टा मालिक यासमीन के घर 25 सितंबर को 25 लाख कीडकैती डालने वाले यही बदमाश थे। इसकी जानकारी शाहजहांपुर पुलिस को भी दी गई है।

Next Story
Share it