Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

प्रयागराज के दशहरा मेला में 11 ड्रोन कैमरों से रखी गई थी नजर

प्रयागराज के दशहरा मेला में 11 ड्रोन कैमरों से रखी गई थी नजर
X

प्रयागराज, । दशहरे को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रयागराज में तैयारी की गई थी। असामाजिक तत्वों और संदिग्ध लोगों पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही थी। चौक, बहादुरगंज, मुट्ठीगंज, खुल्दाबाद समेत प्रमुख स्थानों व दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल पर कुल 11 ड्रोन कैमरे लगाए गए थे। इसके जरिए भीड़ व दूसरी गतिविधि के बारे में जानकारी जुटाई जा रही थी। शहर और ग्रामीण क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों पर पीएसी, आरएएफ भी तैनात रही।

अंदावा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल पर फोर्स तैनात

बेहतर सुरक्षा-व्यवस्था के लिए बाहर से भी पुलिस अधिकारियों के साथ फोर्स मंगाई गई थी। चौक और इस जैसे दूसरे सर्वाधिक भीड़ वाले इलाकों में पुलिस के जवान सादे ड्रेस में भी तैनात रहे। वहीं, अंदावा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल पर चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। सुरक्षा में कुल सात एडिशनल एसपी, 14 डिप्टी एसपी, 225 इंस्पेक्टर व दारोगा, आठ सौ सिपाही, चार सौ होमगार्ड, तीन कंपनी पीएसी व एक-एक कंपनी आरएएफ, आरआरएफ तैनात की गई है। विजयदशमी के अवसर पर मंगलवार को अंदावा में दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन रात तक हुआ। वहीं आज यानी बुधवार को भी विसर्जन का क्रम जारी रहेगा।

सुरक्षा व्यवस्था का बेहतर प्रबंध एसएसपी ने किया था

एसएसपी सिद्धार्थ अनिरुद्ध पंकज ने पूरे जिले में बेहतर सुरक्षा-व्यवस्था का खाका खींचकर इंतजाम किया था। करीब पांच हजार से अधिक फोर्स तैनात की गई और 11 ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई। शांति व्यवस्था बिगाडऩे वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई का भी निर्देश दिया गया था।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस की पर्याप्‍त व्‍यवस्‍था थी

ग्रामीण इलाकों में दशहरा और दुर्गापूजा विसर्जन के दौरान कोई घटना और दुर्घटना न हो, इसके लिए भी पर्याप्‍त व्‍यवस्‍था की गई थी। दुर्गापूजा विसर्जन वाले स्‍थानों व रामलीला और रावण के पुतला दहन के दौरान स्‍थानीय पुलिस सक्रिय थी। संबंधित थानों के थानाध्‍यक्षों समेत एसआइ और सिपाही लगातार गश्‍त पर थे। किसी भी हाल में शांतिपूर्ण ढंग से त्‍योहार को संपन्‍न कराने का एसएसपी ने उन्‍हें निर्देश दिया था।

Next Story
Share it