Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नन्दीग्राम भरतकुंड में श्री राम भरत मिलाप मन्दिर निर्माण हेतु हुवा शिलान्यास का आयोजन

नन्दीग्राम भरतकुंड में श्री राम भरत मिलाप मन्दिर निर्माण हेतु हुवा शिलान्यास का आयोजन
X

वासुदेव यादव

अयोध्या। भरतकुंड क्षेत्र के नन्दीग्राम में मंगलवार को अयोध्या दशरथ महल के श्री सद्गुरू देव महन्त बिंदुगदाचार्य स्वामी देवेंद्र प्रसादाचार्य जी महाराज

के पावन सानिध्य में श्रीराम जानकी मंदिर (भरत तप स्थल) नंदिग्राम, भरत कुण्ड के प्रांगण में भव्य श्री राम भरत मिलाप मंदिर निर्माण का सुभव्य शिलान्यास किया गया। पंडित विष्णु देव नायक ने पूजन अर्चन के कार्य सम्पादित करवाये।

इस कार्यक्रम में डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, फैजाबाद जिला अयोध्या के यशस्वी कुलपति आचार्य श्री मनोज दीक्षित के द्वारा विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया।

इस दौरान भूमि पूजन व शिलान्यास वृहद रूप वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य में किया गया। इस मौके पर स्वामी राम भूषण दास जी महराज उर्फ कृपालु जी महाराज ने सभी का स्वागत सत्कार किया और कहा कि सबके सहयोग से यह मंदिर जल्द ही बनकर तैयार होगा। इसका शुभारंभ हो चुका हैं। यह मंदिर भव्य व दिव्य बनेगा।

इस मौके पर पावन उपस्थिति जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री राम दिनेशाचार्य जी महाराज, बड़ा स्थान जानकीघाट के महन्त रसिक पीठाधीश्वर महंत श्री जन्मेजय शरण जी महाराज, श्री महंत बढ़ा भक्तमाल अवधेश कुमार दास जी महाराज, नागाश्री राम लखन दास जी महाराज, श्री एमबी दास जी महाराज, अयोध्या के यशस्वी सांसद श्री लल्लू सिंह जी, आशीष मिश्रा जी, श्री रामा कांत द्विवेदी जी, श्री विनय पांडे जी, श्री पृथ्वीराज सिंह जी, श्री राकेश मिश्रा जी, श्री राजेंद्र सिंह जी,श्री सूरज प्रकाश तिवारी जी, श्री एस पी मिश्रा वकील साहब श्री विजय कुमार सिंह, बंटी भैया, राधेश्याम शुक्ला जी एवं समस्त संत एवं भक्तगण मौजूद रहे।

Next Story
Share it