Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

उन्नाव :पूर्व विधायक ने पहलवानों के हाथ मिलवा किया पारंपरिक दंगल का आयोजन।

उन्नाव :पूर्व विधायक ने पहलवानों के हाथ मिलवा किया पारंपरिक दंगल का आयोजन।
X

सुमित यादव की रिपोर्टं

उन्नाव : दंगल के आयोजन ग्रमीण भारत की शान उसकी सांस्कृतिक विरासत है।गाँवो में होने वाले संस्कृतिक आयोजन जनता के बीच आपसी भाईचारे,सौहार्द के बीच एक कड़ी का काम करते हैं।दंगल ग्रामीण भारत की एक प्रमुख परंपरा है जिससे लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा होती हैं।स्वस्थ शरीर ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी हैं।

उक्त बातें जनपद के पुरवा के नौगवां गाँव मे आयोजित विशाल दंगल के उद्घाटन समारोह में सपा के पूर्व विधायक उदयराज यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कही।प्रत्येक वर्ष की भांति दशहरे के अवसर पर होने वाले इस दंगल का आयोजन नौगवां के समाजसेवी सपा नेता अनुज यादव के द्वारा किया जाता है।जिसमें प्रदेश स्तरीय पहलवान भाग लेते हैं।कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधायक उदयराज यादव व प्रसपा के जिला महासचिव बीतेंद्र प्रताप यादव ने चौबेपुर के साजिद व रामकुमार सिंह बहराइच का हाथ मिलवा कर किया।कन्नौज के संजय ने कानपुर के जमशेद को कांटे की टक्कर में पटकनी दी।दंगल में जबरदस्त कुश्ती को देख कर लोग अत्यधिक रोमांचित हुए।

दंगल की सबसे जबरदस्त कुश्ती में खंभार के अंसुल पहलवान ने सीतापुर के छोटू पहलवान को हराकर दंगल केसरी का खिताब जीता।

आयोजक अनुज यादव 'नयन' ने सभी अतिथियों, क्षेत्र की सम्मानित जनता व दंगल में पूरे प्रदेश से पधारे सभी पहलवानों का आभार प्रकट किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवेंद्र यादव,अवध,नन्हे यादव, रंजीत,टिल्लू राजपुत,कुलदीप, महेश सहित क्षेत्र के हजारों लोगों उपस्थित रहे।

Next Story
Share it