Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर केस में झांसी डीएम ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर केस में झांसी डीएम ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
X

झांसी. पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामले में झांसी डीएम ने केस की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं.

झांसी पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए साफ किया है कि अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जनपद झांसी द्वारा मजिस्ट्रियल जांच की जा रही है. साथ ही झांसी पुलिस ने अपने ट्वीट में लिखा है कि पुष्पेंद्र मामले में भ्रामक खबर/अफवाह न फैलाएं. अन्यथा अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जाएगी. इससे पहले झांसी पुलिस ने एक ट्वीट कर दावा किया है कि पुष्पेंद्र यादव का आपराधिक इतिहास रहा है.

उधर अखिलेश यादव के दौरे को देखते हुए झांसी में कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासन भी सतर्क हो गया है. झांसी में बाहर से फ़ोर्स बुला ली गई है. इसमें कानपुर से 1 एएसपी को झांसी भेजा गया है, वहीं 2 सीओ, 5 थानों का फ़ोर्स, 3 प्लाटून पीएसी को करगवां खुर्द गांव में तैनात किया गया है. 2 एएसपी, कई थानेदार समेत भारी पुलिस बल की मोठ सर्किल में तैनाती हुई है.

इससे पहले मंगलवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) अध्यक्ष शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव पुष्पेंद्र यादव के घर पहुंचे. इस दौरान पुष्पेंद्र के भाई रवींद्र से आदित्य यादव की मुलाकात हुई. आदित्य ने हर सम्भव मदद का भरोसा दिया, साथ ही उन्होंने पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर करने का आरोप लगाया. उन्होंने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले तेज बहादुर ने भी पीड़ित परिवार को इंसाफ़ दिलाने का वादा किया. इसके अलावा वरिष्ठ कांग्रेसी और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन भी मृतक के गांव पहुंचे.

इससे पहले पुलिस ने एनकाउंटर पर सवाल उठा रहे मोठ तहसील में धरने पर बैठे 39 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. देशराज यादव समेत 39 लोगों को पुलिस ने रात में हिरासत में लिया था. ये सभी पुष्पेंद्र यादव के समर्थन में तहसील में धरना दे रहे थे.

Next Story
Share it