Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सहारनपुर में दो समुदायों के बीच पथराव व फायरिंग, मौके पर पहुंची पुलिस

सहारनपुर में दो समुदायों के बीच पथराव व फायरिंग, मौके पर पहुंची पुलिस
X

सहरानपुर जिले के हुसैन बस्ती में में मंगलवार देर रात दो समुदायों में टीका टिप्पणी को लेकर बवाल हो गया। दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ। आरोप है कि दोनों पक्षों ने फायरिंग भी की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

वहां पहुंच कर पुलिस दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले को सुलझाने में लगी हुई है। बताया गया कि मंडी कोतवाली के मूंगा गढ़ क्षेत्र में कुछ लोग घर के बाहर बैठे आपस में बातचीत कर रहे थे और खाना खा रहे थे। उसी समय वहां से दूसरे समुदाय के कुछ लोग गुजरे। आरोप है कि कुछ लोगों ने उन पर टिप्पणी कर दी और इसी बात को लेकर विवाद हो गया।

कुछ देर बाद एक समुदाय के लोग एकत्रित होकर पहुंचे और वहां पथराव हो गया। हुसैन बस्ती और मूंगागढ़ के लोगों में आपस में जमकर मारपीट, पथराव हुआ। आरोप है कि मौके पर फायरिंग भी की गई। सूचना मिलते ही सभी थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल मौके पर एसएसपी व एसपी सिटी मामले को शांत करने में लगे हुए हैं।

Next Story
Share it