छेड़छाड़ के विरोध पर हुई मारपीट, केस दर्ज

अयोध्या। कोतवाली अयोध्या अंतर्गत ग्राम भीखी पुरवा में अपने घर में भैंस का दूध, दूध रही महिला के साथ 2 दबंगों ने किया छेड़खानी शोर मचाने पर बचाने दौड़ा पति उसको लाठी-डंडे से पीटकर किया लहूलुहान।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुब्बा बर्मा अपने पाही पर भैंस का दूध दो हो रही थी उसी वक्त गांव के राम नाथ वर्मा पुत्र राम बहोर वर्मा पूरे भीखी रानू पाली व एक अन्य उसके पाई पर पहुंचकर उस महिला के साथ छेड़खानी करने लगे जिसका विरोध करते हुए उसने शोर मचाया शोर सुनकर उसके पति राम कुमार वर्मा पुत्र रामबली वर्मा सुबह 6:50 पर बचाने दौड़ा तो दोनों अभियुक्तों ने लाठी-डंडों से उस पर हमला बोल दिया घायल पति-पत्नी को परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय लाया गया जहां रामकुमार की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने आर्थो वार्ड में भर्ती कर लिया वही पत्नी द्वारा कोतवाली अयोध्या में एक नामजद एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा धारा 323 506 354 354 खा 308 452 के अंतर्गत पंजीकृत कराया गया है।