Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

विजयदशमी पर गरजा राफेल, उड़ान भरकर लौटे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

विजयदशमी पर गरजा राफेल, उड़ान भरकर लौटे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
X

वायुसेना के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है. फ्रांस ने भारत को RB 001 राफेल विमान सौंप दिया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारत के पहले राफेल विमान की शस्त्र पूजा ओम लिखकर की. इसके बाद उन्होंने राफेल विमान में करीब 25 मिनट की उड़ान पूरी की. इससे पहले रक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय वायुसेना के बेड़े में राफेल आने से हमारी क्षमता बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि भारत-फ्रांस के राजनीतिक रिश्ते मजबूत हो रहे हैं और मुझे उम्मीद है राफेल विमानों की डिलिवरी तय समय पर की जाएगी.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राफेल विमान में उड़ान भरकर लौट आए हैं. उन्होंने करीब 25 मिनट की उड़ान पूरी की. इस दौरान उनके साथ दसॉ एविएशन के हेड टेस्ट पायलट फिलिप ड्यूचेटो रहे.


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फ्रांस में पहले राफेल विमान प्राप्त करने से पहले अपने संबोधन में फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति जैक्स शिराक और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की. राजनाथ ने कहा कि भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के लिए 8 अक्टूबर का दिन मील का पत्थर है और यह दिन दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के नई ऊंचाई पर पहुंचने का प्रतीक है. राजनाथ ने कहा, 'पूर्व राष्ट्रपति जैक्स शिराक ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के साथ मिलकर भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी की आधारशिला रखी थी.'



Next Story
Share it