Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बिहार के व्‍यापारी की देवरिया में गोली मारकर हत्‍या

बिहार के व्‍यापारी की देवरिया में गोली मारकर हत्‍या
X

गोरखपुर, । लूट में असफल बदमाशों ने देवरिया शहर के स्टेशन रोड स्थित माल गोदाम के सामने मंगलवार की सुबह 50 वर्षीय गल्ला कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। व्‍यापारी के पास करीब साढ़े छह लाख मौजूद थे। बदमाश लूट की फिराक में थे।

दरभंगा से देवरिया आए थे सुभाष

पुलिस के अनुसार सुभाष अपने गल्ला कारोबार के सिलसिले में बिहार के दरभंगा जिले में गए थे। वहां से काम निपटाने के बाद ट्रेन से देवरिया आए थे। देवरिया रेलवे स्टेशन से वह पैदल तरकुलवा टैक्सी स्टैंड की तरफ जा रहे थे की पंजाब नेशनल बैंक के सामने माल गोदाम गेट के पास पीछा कर रहे अज्ञात बदमाशों ने सुभाष के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी जिससे सुभाष की मौके पर मौत हो गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि गोली मारते समय कोई राहगीर शोर मचा दिया जिससे बदमाश रुपए नहीं ले सके और भाग गए।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी

सुभाष अपने कमर में करीब 6 लाख रुपए बांध कर रखे थे। जिसे कोतवाली पुलिस ने अपने कब्जे में रखा है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और सुभाष को जिला अस्पताल ले गई। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र सीओ सिटी निष्ठा उपाध्याय सहित अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे। इस संबंध में एसपी ने बताया कि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है।

दो लड़के और तीन लड़कियां

गला कारोबारी सुभाष के दो लड़के चंदन और दीपू तथा तीन लड़कियां हैं। एक लड़का विदेश में काम करता है। दूसरा लड़का किसी दूसरे शहर में अभी बाहर गया हुआ है। दो लड़कियों की शादी हो गई है एक लड़की अभी अविवाहित हैं।

गांव में मातम का माहौल

सुभाष की मौत के बाद बजरा टार गांव में मातम का माहौल है। हर कोई सुभाष के मिलनसार स्वभाव की चर्चा कर रहा है। घर में पत्नी व लड़कियां दहाड़ मार रो रही हैं।

Next Story
Share it