Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > मऊ में मां-बेटे की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने घर में घुसकर घटना को दिया अंजाम
मऊ में मां-बेटे की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने घर में घुसकर घटना को दिया अंजाम
BY Anonymous8 Oct 2019 1:52 PM GMT

X
Anonymous8 Oct 2019 1:52 PM GMT
मऊ, । अज्ञात बदमाशों ने मंगलवार को घर में घुसकर शिक्षिका व उनके 14 वर्षीय बेटे हर्षित की गोली मारकर हत्या कर दी। दशहरा के दिन हुए दुस्साहसिक वारदात से पूरे जिले में सनसनी फैल गई। घटना दोहरीघाट थाना क्षेत्र के मादी सिपाह बाजार में लगभग साढ़े ग्यारह बजे हुई। मादी बाजार निवासी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका रेखा (42) घर में अपने बेटे हर्षित व सास के साथ थीं। उनके पति सुबह ही कहीं किसी काम से बडरांव की ओर निकल गये थे, इसी बीच पहुंचे बदमाशों ने इस दुस्साहसिक घटना को अंजाम दे डाला। घटना के बाद पूरे बाजार में हड़कंप मच गया है। मृतका बलरामपुर जनपद में तैनात थी। वह सोमवार की रात में ही दशहरा की छुट्टियों में घर आई थीं। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका था।
Next Story