Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > चौकी प्रभारी की सक्रियता से अयोध्या मेले में खोई बच्ची को उसके परिजनो से मिलाया जा सका
चौकी प्रभारी की सक्रियता से अयोध्या मेले में खोई बच्ची को उसके परिजनो से मिलाया जा सका
BY Anonymous8 Oct 2019 11:44 AM GMT

X
Anonymous8 Oct 2019 11:44 AM GMT
सराहनीय कार्य चौकी प्रभारी कटरा अयोध्या का
वासुदेव यादव
अयोध्या। दशहरा के दिन सुबह 9.30 बजे सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी मन्दिर के पास एक बच्ची रोते हुए चौकी प्रभारी कटरा उ0नि0 शंकर यादव (9532868956) को मिली, पूछने पर बच्ची ने अपना नाम रेखा पुत्री राम सिंह निवासी बलुहा अमदाही जनपद गोण्डा बताया।
अतः बच्ची को अपनी सुपुर्दगी में लेते हुए बच्ची के परिजनो की तालाश शुरू की गयी। काफी खोजबीन के बाद बच्ची के परिजन पुलिस को मिल गये। बच्ची को परिजनो के सुपुर्द किया गया। इस पर परिजनो ने पुलिस वालो की तारीफ करते हुए धन्यवाद दिया। इस उपलब्धि पर अयोध्या सीओ अमर सिंह ने उनको शाबाशी दी और कहा कि ऐसे सराहनीय कार्य करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर पुलिस विभाग का नाम और ऊंचा करे।
Next Story