लखनऊ में निकली जय श्रीराम विजयादशमी शोभायात्रा

लखनऊ. जय श्रीराम विजयादशमी शोभायात्रा निकाली गई. इसके लिए अयोध्या से रथ तैयार होकर आया. रथ में राम दरबार बना था, जिसमें पूजा अर्चना हुई. मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा हुई और उसके बाद रथ रवाना किया गया. पहली बार राजधानी लखनऊ में निकाली जा रही इस शोभायात्रा को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं. अधिकतर लोग इसे राम मंदिर निर्माण के लिए हिंदूवादी संगठनों की सक्रियता से जोड़कर देख रहे हैं. हालांकि आयोजन समिति का दूसरा ही कहना है. समिति के सदस्य का कहना है कि उत्तर प्रदेश में विजयादशमी भी भव्यता से मनाया जाए, इसके लिए उनका ये प्रयास है.
राष्ट्रीय पर्व एवं उत्सव समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के आयोजकों ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य मंदिर निर्माण नहीं है बल्कि हिंदू संस्कृति में जैसे पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा, महाराष्ट्र में गणपति पूजा होती है, वैसे ही श्रीराम अयोध्या के हैं, इसलिए उत्तर प्रदेश में विजयादशमी भी भव्यता के साथ मनाया जाए. इसीलिए जय श्रीराम विजयादशमी शोभायात्रा निकाली जा रही है. पिछले एक महीने में सारी तैयारी की गई है. उन्होंने बताया कि आगे ये शोभायात्रा दूसरे शहरों तक भी ले जाई जाएगी.
प्रतीक स्थल, अंबेडकर चौराहा, सी.एम.एस. चौराहा, दयाल चौराहा, शहीद मनोज पांडेय चौराहा, पत्रकारपुरम चौराहा, शहीद चंद्रशेखर आजाद चौराहा, हनीमैन चौराहा, कठौता चौराहा, स्वामी विवेकानंद तिराहा, चिनहट तिराहा, सेक्टर 8 तिराहा, पॉलिटेक्निक चौराहा, कपड़ा कोठी चौराहा, शालीमार चौराहा, आम्रपाली चौराहा, सेक्टर 25 चौराहा, खुर्रम नगर चौराहा टेढ़ी पुलिया, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा, राम राम बैंक चौराहा, स्वाद स्वीट्स तिराहा, पुरनिया चौराहा, कपूरथला चौराहा, आईटी चौराहा, परिवर्तन चौक, दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर, हजरतगंज चौराहा, राज भवन चौराहा, मुख्यमंत्री आवास चौराहा, लोहिया पथ, 1090 चौराहा ,समतामूलक चौराहा और प्रतीक स्थल. इस तरह 34 प्रमुख स्थानों पर रथ रोककर रामदरबार का दर्शन और पूजन हुआ.
शोभायात्रा में महिलाओं ने भी शिरकत किया. महिलाएं जय श्रीराम के नारे के साथ चल रही थीं. महिलाएं नारे लगा रही थीं, रामलला के वास्ते, खाली कर दो रास्ते. थोड़ी देर के लिए लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया भी कार्यक्रम में पहुंचीं और रामदरबार वाले रथ का दर्शन किया.