Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

प्रयागराज : 25 दिन जल शयन से निकले श्रीहनुमान, हुई भव्य आरती

प्रयागराज : 25 दिन जल शयन से निकले श्रीहनुमान, हुई भव्य आरती
X

प्रयागराज, । त्रिवेणी संगम के निकट बंधवा स्थित बड़े हनुमान जी ने 25 दिन गंगा में महास्नान किया। गंगा और यमुना नदियों में बाढ़ का पानी घटने के बाद विधि-विधान से श्रीहनुमान की पूजा-अर्चना भक्तों ने की। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने आरती कर उनसे जनकल्याण की कामना की। अब आम जन को लेटे हनुमान का दर्शन मिल सकेगा।

इस वर्षा ऋतु में बजरंग बली ने दो बार महास्नान किया

गंगा की गोद में बंधवा के लेटे हनुमान लगभग हर साल बाढ़ के दौरान जल शयन करते हैं। ज्यादातर ऐसा होता है कि वह जल शयन एक बार करते हैैं और यह अवधि एक सप्ताह या 10 दिनों तक रहती है। वहीं इस वर्षा ऋतु में बजरंग बली ने दो बार महास्नान किया और दूसरी बार जल शयन में 25 दिन रहे। इस बीच मंदिर में ऊपरी स्थान पर रखी प्रतीक स्वरूप एक अन्य मूर्ति का दैनिक पूजन होता रहा। शनिवार को बाढ़ का पानी मंदिर से वापस होने पर लेटे हनुमान जी जल शयन से बाहर आए।

वेदपाठी ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रीहनुमान का पूजन किया

गंगा नदी का पानी हनुमान मंदिर से निकलने के बाद मंदिर की साफ-सफाई शुरू की गई। साफ-सफाई करने में दो दिन लग गए। इसके बाद सोमवार को पूजन की तैयारी हुई। शाम को महंत नरेंद्र गिरि की मौजूदगी में भव्य श्रृंगार हुआ। फिर वेदपाठी ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आरती हुई। इस दौरान न्यायमूर्ति विनीत सरन (सपरिवार) डीआइजी कवींद्र प्रताप सिंह, डीएम भानुचंद्र गोस्वामी, एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव, प्रयागराज मंडल के अन्य अधिकारी व शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Next Story
Share it