Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

ATS मुख्यालय में कमांडो बृजेश कुमार यादव ने गोली मारकर की खुदकुशी, पत्‍नी से हुई थी कहासुनी

ATS मुख्यालय में कमांडो बृजेश कुमार यादव ने गोली मारकर की खुदकुशी, पत्‍नी से हुई थी कहासुनी
X

लखनऊ, पत्‍नी से हुई कहासुनी के बाद एटीएस केे कमांडो ने लाइसेंसी प‍िस्‍टल से खुद को गोली मारकर आत्‍महत्‍या कर ली। मौकेे से कोई सुसाइड नोट नहीं म‍िला है, जिससे घटना का कारण अभी स्‍पष्‍ट नहीं हो सका है। एटीएस मुख्‍यालय में हुई घटना से सभी स्‍तब्‍ध हैं।

एटीएस मुख्यालय में तैनात कमांडो बृजेश कुमार यादव (40) ने मंगलवार सुबह अपनी लाइसेंसी प‍िस्‍टल से अपनी कनपटी पर गोली मारी ली। इंस्पेक्टर सरोजनीनगर के मुताबिक मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इससे अभी घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। बृजेश मुख्यालय के सरकारी बैरिक में रहता था। मंगलवार सुबह ही वह अपने घर गोरखपुर के लिए जाने वाला था। बताया जा रहा है क‍ि सोमवर रात फ़ोन पर उसकी पत्नी से क‍िसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, ज‍िसके बाद उसने यह खौफनाक कदम उठाया।

पूर्व की घटनाएं

29 मई 2018-एटीएस में तैनात एएसपी राजेश साहनी ने ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मार ली। विभागीय उत्पीडऩ सामने आया।

09 जून 2018-हरदोई में डायल 100 में तैनात दारोगा राजरतन वर्मा ने आलमबाग स्थित क्वार्टर में गोली मार ली। यहां भी विभागीय उत्पीडऩ की बात सामने आई।

30 अगस्त 2019-सुरक्षा मुख्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल देवी शंकर मिश्रा ने विभागीय उत्पीडऩ से परेशान होकर आत्महत्या कर ली।

दो सितंबर 2019-सहारा स्टेट में रिश्तेदार के घर तबादले से परेशान एएसआइ धर्मेंद्र कुमार मिश्रा ने आत्महत्या कर ली।

आलमबाग निवासी सिपाही राज रतन वर्मा की आत्महत्या में सामने आया कि 20 घंटे की शिफ्ट से परेशान थे।

Next Story
Share it