Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

Air Force Day: भारतीय वायुसेना दिखा रही है दम, युद्धक विमान भर रहे हैं उड़ान

Air Force Day: भारतीय वायुसेना दिखा रही है दम, युद्धक विमान भर रहे हैं उड़ान
X

भारतीय वायुसेना दिवस (87th Indian Air force Day) की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। थोड़ी देर में कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। इस मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयर फोर्स स्टेशन (Hindon Airforce Station) पर भारतीय वायुसेना के जांबाज सेना की ताकत प्रदर्शित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान भारतीय वायु सेना के कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कई अन्य देशों के सैन्य अधिकारी भी शामिल होंगे और एयर शो का गवाह बनेंगे।

एक घंटे तक चलेगा एयर शो

मिली आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, तकरीबन एक घंटे के एयर शो के दौरान भारतीय वायुसेना की आकाश गंगा टीम, गरुड़ कमांडो यूनिट, एयर वॉरियर शो और विंटेज यानी पुराने ट्रेनर विमान से लेकर मेक-इन-इंडिया थीम के तहत बने विमानों से करतब देखने को मिलेंगे। यहां पर दर्शकों के बैठने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

पहली बार हिंडन एयर फोर्स स्टेशन में सलामी लेंगे वायुसेना प्रमुख

इस दौरान एयर शो में टीम सारंग आसमान पर दिल की आकृति बनाकर मौजूद दर्शकों का दिल जीतेगी। साथ ही एयर शो के दौरान आसमान में अपाचे, चिनूक, डकोटा, तेजस, सूर्य किरण और वायु सेना के युद्धक विमान दुनिया को अपना दम दिखाएंगे। वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में तीनों सेनाओं के प्रमुख परेड की सलामी लेंगे।

वहीं, खबर आ रही है कि क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। बता दें कि मास्टर ब्लास्टर सचिन रमेश तेंदुलकर बतौर मानद ग्रुप कैप्टन भारतीय वायु सेना के 87वें एयर शो में शिरकत करेंगे।

रोमांचक रहेगा एयर शो

87वें वायुसेना दिवस स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में एयर शो बेहद खास रहेगा। करीब एक घंटे तक हवा में भारतीय वायुसेना के वायुवीर अपनी एकाग्रता, लगन और शक्ति को प्रदर्शित कर दुश्मनों को उसकी ओर आंख ना उठाने की सीख भी देंगे। एयर शो में अपाचे, चिनूक, डकोटा, तेजस और सूर्य किरण की टीम जब उड़ान भरेगी तो पूरा परेड स्थल तालियों की गड़गड़ाहट और जय हिंद के शोर से गूंज उठेगा।

महिला शक्ति का दिखेगा दम

यहां पर बता दें कि परेड़ के दौरान वायुसेना की महिला अधिकारी और पायलट नारी सशक्तीकरण का संदेश देगी। मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय वायुसेना द्वारा इस दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में बहादुरी करने वाले सुपर हीरो को सम्मानित किया जाएगा।

Next Story
Share it