ट्रैक्टर के ब्रेक लगाने पर पीछे से घुसा लोडर टेंपो

बिलारी।क्षेत्र के गांव अमरपुर काशी के पास शादी समारोह में शामिल होने जा रहे ट्रैक्टर चालक द्वारा ट्रैक्टर के ब्रेक लगा देने के बाद पीछे से आ रहा लोडर टैंपू उस में जा घुसा। इसे टैंपू में सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर उसका इलाज हुआ।
संभल के थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव अकरौली का एक ट्रैक्टर जिसमें भारी तादाद में सवारियां बैठी हुई थी। यह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए डारनी मुड़िया को सवारियां ले जा रहा था। इसी बीच अरिल नदी के पुल के पास ट्रैक्टर चालक ने किसी सवारी को बचाने के प्रयास में अचानक ब्रेक लगाया। पीछे से आ रहा लोडर मैजिक जिसमें बिलारी क्षेत्र का अलीजान पुत्र सुबभान अली जो कि अपना कोल्हू मरम्मत कराने के लिए चंदौसी में रखकर आ रहा था। वह घायल हो गया। घटना के बाद भारी भीड़ मौके पर जुट गई। घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां उसका इलाज हुआ। वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
. रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद