रिश्तेदारी में आई युवती के साथ रेप का प्रयास, आरोपी को पकड़कर भाइयों ने जमकर पीटा

बिलारी। कोतवाली क्षेत्र के निकटवर्ती गांव में एक रिश्तेदारी में आई युवती को गांव के ही युवक ने दबोच लिया और उसके साथ अश्लील हरकत कर रेप का प्रयास किया । इतना ही नहीं युवती के नग्न अवस्था में मोबाइल पर फोटो भी खींचे और वीडियो भी बनाई। घटना की जानकारी किसी तरह से युवती के भाई को हो गए। युवती के भाइयों ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया। इस दौरान आरोपी युवक की जमकर पिटाई की बाद में सौ नंबर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस घायल अवस्था में आरोपी युवक को इलाज के लिए सीएचसी लेकर आई। वहीं युवती की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध रेप के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है।
क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने आई थी। दोपहर के वक्त में वह शौच को गई। इसी बीच गांव का ही एक युवक बीए फाइनल में पढ़ता है।उसने युवती को अकेला देखकर दबोच लिया और चाकू की नोक पर उसके साथ रेप का प्रयास किया। इतना ही नहीं उसके कपड़े भी उतार दिए और अश्लील वीडियो बना ली। इसी बीच काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो परिवार के लोगों को चिंता हुई।पीछे से उसके दो ममेरे भाई पहुंचे तो पता चला कि वह ईख के खेत में है।इसी बीच आरोपी युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया। उसने भागने का प्रयास किया तो उसे बुरी तरह से ग्रामीणों ने पीटा, बाद में सौ नंबर पुलिस को सूचना दी गई। 100 नंबर पुलिस ने घायल अवस्था में युवक को बिलारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहीं युवती के परिवार के लोग कोतवाली पहुंच गए। जहां मामले में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध रेप के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद में जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद