ई-रिक्शा से बैटरी चोरी करने वाला गिरफ्तार
BY Anonymous7 Oct 2019 3:07 PM GMT

X
Anonymous7 Oct 2019 3:07 PM GMT
बिलारी। क्षेत्र के गांव रुस्तम नगर सहसपुर में ई-रिक्शा से बैटरी चोरी करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास चोरी के ई रिक्शा की बैटरी भी बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
रुस्तमनगर सहसपुर निवासी मोहम्मद इकराम पुत्र मोहम्मद कुमार ने कोतवाली में ई-रिक्शा चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस में मुकदमा दर्ज होने के बाद जांच शुरू कर दी। जांच के बाद पुलिस ने आरिफ पुत्र छिद्दा को गिरफ्तार किया। जबकि दूसरा आरोपी खन्ना पुत्र फतेहउद्दीन प्रकाश में आया। पुलिस ने आरोपी आरिफ की निशानदेही के आधार पर ई-रिक्शा से चोरी किया। एक बैटरी बरामद कर लिया। पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी आरिफ को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद
Next Story