पुंछ में PAK ने की फायरिंग, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान अपनी कायराना हरकत से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान ने सोमवार को एक बार फिर जम्मू कश्मीर के पुंछ में सीजफायर का उल्लंघन किया. वहीं भारतीय सेना ने पाकिस्तान की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया.
इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने संबा जिले के संगवाली गांव में भारी गोलाबारी की और मोर्टार दागे. इस कारण गांव के लोगों ने सुरक्षित स्थान पर पनाह ली. गोलाबारी के बाद गांव में कई मोर्टार शेल बरामद किए गए.
Jammu & Kashmir: Three mortar shells found near Sangwali village in Samba pic.twitter.com/1d4o46l0L8
— ANI (@ANI) October 7, 2019
इससे पहले रविवार को भी पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा और पुंछ जिले में एलओसी पर फायरिंग की. पाकिस्तान बिना किसी उकसावे के गोलीबारी कर रहा है. पाकिस्तानी की गोलीबारी का भारतीय सेना भी मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
इससे पहले शनिवार देर रात पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन किया था. पाकिस्तान ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर गोलीबारी की. वहीं, शुक्रवार की शाम भी सीमापार से गोलीबारी हुई थी. पाकिस्तान की ओर से यह गोलीबारी कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में की गई थी. पाकिस्तानी रेंजर्स ने शुक्रवार शाम बिना रोक-टोक गोलाबारी की और नागरिक क्षेत्रों को भी निशाना बनाया.