समाजसेवी घनश्याम तिवारी ने माँ दुर्गा की प्रतिमा का खोला पट्ट

संतकबीरनगर: शहर के रामनगर कालोनी मडया में मां पाटेश्वरी मंदिर परिसर में स्थापित माँ दुर्गा का पट्ट समाजसेवी घनश्याम तिवारी द्वारा खोला गया। इसके बाद उन्होंने माँ की आरती कर उनकी महिमा की गुड़गान की। मां दुर्गा की पट्ट खुलते ही भक्तों की दर्शन के लिए भीड़ जुट गई। समाजसेवी घनश्याम तिवारी ने कहा कि यह एक आस्था का मंदिर है यहां आकर मन को शान्ति मिलती है। जब भी मुझे मौका मिलता है तो हम तन-मन धन से माँ की सेवा में अपना योगदान देने में कोई कोर -कसर नही छोड़ते। माँ का पट्ट खोलते ही घंटियों, शंखों और मंत्रों से पूरा शहर गूंज उठा। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। देवी दुर्गा की भव्य एवं आकर्षक प्रतिमा हर पूजा-पंडाल में लोगों को विशेष आकर्षित कर रही है। नेत्र संस्कार एवं पट खुलते ही सप्तमी, अष्टमी एवं नवमी की विशेष पूजा अनुष्ठान शुरू हो गई। साथ ही माता का पट्टाभिषेक, दर्शन पूजन एवं भव्य आरती की गई। उन्होंने कहा कि तपस्या द्वारा महान गौरव प्राप्त करने के कारण देवी महागौरी कहलाई। इस देवी को चार भुजाएं है और वाहन वृषभ है। इसीलिए इनको वृषरूढ़ा भी कहा गया है। इनकी उपासना से सभी कलुष धुल जाते है।