Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सरिया लदे तेज रफ्तार ट्रक ने तीन लोगों को रौंदा, एक की मौत-दो घायल

सरिया लदे तेज रफ्तार ट्रक ने तीन लोगों को रौंदा, एक की मौत-दो घायल
X

लखनऊ, । राजधानी में दुर्गा अष्टमी पर्व पर एक दर्दनाक हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। रविवार रात एक सरिया लदा तेज रफ्तार ट्रक एक बाइक सवार तीन लोगों को रौंदते हुए निकल गया। हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो घायलों को ट्रामा सेंटर भेजा गया है। कुछ दूरी पर लोगों ने भाग रहे ट्रक ड्राइवर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

ये है पूरा मामला

मामला काकोरी थानाक्षेत्र का है। यहां अंधे की चौकी के पास एक ही बाइक पर सवार पंकज रावत (19) अपने चचेरा भाई प्रेम (14) व मौसरे भाई छोटू (15) के साथ सहारा अस्पताल से लौट रहा था। तभी गाजियाबाद से सरिया लेकर आलमबाग जा रहा तेज रफ्तार ट्रक सामने आ गया। बाइक सवार तीन लोगों को रौंदते ट्रक निकल गया। घटना में बाइक चला रहे पंकज की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो युवकों को आननफानन में ट्रामा सेंटर ले जाया गया। उधर, मौके पर फायदा उठाकर चालक मोनू ट्रक लेकर फरार हो गया। कुछ दूरी पर पहुंचते ही स्थानीय लोगों ने छंदोईया पेट्रोल पंप के पास उसे पकड़ लिया। भीषण हादसे में बाइक व हेलमेट के परखचे उड़ गए। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।

Next Story
Share it