Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बिग बॉस पर अश्लीलता फैलाने का आरोप, बैन करने के लिए केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र

बिग बॉस पर अश्लीलता फैलाने का आरोप, बैन करने के लिए केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र
X

बिग बॉस 13 शो विवादों में घिर गया है. अपने पहली ही एपिसोड से शो अश्लीलता के आरोप झेल रहा है. सोशल मीडिया पर भी शो का खूब विरोध हो रहा है. दरअसल पहले एपिसोड में राशन के इकट्ठा करने के लिए घरवालों को दिए टास्क के चलते ये विरोध हो रहा है.

बिग बॉस के विरोध में ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखा है. कैट ने प्रकाश जावड़ेकर से कलर्स टीवी पर चल रहे शो पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है. कैट का कहना है कि सीरियल से अश्लीलता को बढ़ावा दिया जा रहा है. बिग बॉस से हमारे देश के पुराने पारंपरिक, सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. टीआरपी और मुनाफे की लालसा में बिग बॉस के जरिए देश में सामाजिक समरसता को धूमिल किया जा रहा है. ऐसे कृत्यों को भारत जैसे देश की विविध संस्कृति वाले देश में कतई इजाजत नहीं दी जा सकती.

शुक्रवार को सोशल मीडिया पर कई लोग जेहाद फैलाता बिग बॉस, हैशटैग को ट्रेंड करा रहे थे. कई सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि शो में कश्मीरी मुस्लिम मॉडल और हिंदू लड़की को साथ बेड शेयर करने को कहा गया है. इसके सहारे शो के द्वारा लव जेहाद को प्रमोट करने की कोशिश की जा रही है.

क्या है विवाद?

ट्विटर पर इस शो का विरोध कर रहे एक शख्स ने कहा था कि इस शो के सहारे आने वाली जनरेशन को देश के कल्चर और संस्कृति की उचित शिक्षा दी जा रही है. कुछ लोगों का ये भी कहना था कि बिग बॉस शो बिल्कुल एंटरटेनिंग नहीं है और ना ही इस शो के सहारे कोई पॉजिटिव मेसेज दिया जा सकता है. इस शो से केवल देश के कल्चर को खराब करने की कोशिश की जा रही है.

दरअसल घरवालों को घर का राशन इकट्ठा करना था और ये राशन उन्हें अपने हाथ से नहीं बटोरना था, जबकि इसके लिए उन्हें सामान को एक-दूसरे के मुंह से ट्रांसफर करना था. इसके अलावा घर वालों को BFF (बेड फ्रेंड्स फॉरएवर) भी दिया गया है. यानी घर में एंट्री करने से पहले ही ये तय हो चुका है कि कौन सा कंटेस्टेंट किस के साथ बेड शेयर करेगा.

Next Story
Share it