अंकुर राज तिवारी ने पूर्व सांसद भालचंद्र यादव के बेटे को बधाया ढाढस
BY Anonymous6 Oct 2019 1:30 PM GMT

X
Anonymous6 Oct 2019 1:30 PM GMT
संतकबीरनगर: पूर्व सांसद भालचंद्र यादव के निधन के बाद हर कोई दुःखी है किसी भी दल का हो या कोई भी समाज सेवी कार्यकर्ता सभी इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार को ढाढस बधाया। उसी क्रम में समाजसेवी अंकुर राज तिवारी स्वर्गीय पूर्व सांसद भालचंद्र के पैतृक गांव भगता में पहुंचकर उनके परिजनों का कुशल क्षेम पूछते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया उन्होंने पूर्व सांसद के बेटे सुबोध यादव व परिजनों से कहा कि इस दुःख की घड़ी में हम सुबोध यादव के कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है और आगे भी खड़ा रहेगा। इसमें कहीं से कोई कमी नहीं आने पाएगी। अंकुर राज तिवारी ने कहा कि पूर्व सांसद स्वर्गीय भालचंद्र यादव न कभी रुके ना कभी झुके वह संतकबीरनगर ही नहीं वह पूरे पूर्वांचल के एक राजनैतिक गरीबों के मसीहा रहे। आज उनके निधन से पूरा जनपद ही नहीं पूरा पूर्वांचल और प्रदेश दुःखी है
Next Story