नागरिक एकता परिषद के तत्वाधान में किया गया पौधरोपण
BY Anonymous6 Oct 2019 1:27 PM GMT

X
Anonymous6 Oct 2019 1:27 PM GMT
बिलारी। कोतवाली क्षेत्र के गांव फतेहपुर नत्था में नागरिक एकता परिषद के तत्वाधान में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने सागौन ,सहजन ,गोल्ड मोहर, के पेड़ों को रोपित किया। प्रेम कुमार, आसिफ कमल एडवोकेट के तत्वाधान में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसके तहत अनेकों स्थानों पर पौधों का रोपण किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से मुखिया यादव, चारु यादव, दानवीर यादव, कल्लू यादव, उपेंद्र यादव, मुकुट सिंह यादव, रामकुमार यादव, इंद्रपाल सिंह आदि सहित अनेकों मौजूद रहे।
. रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद
Next Story