ब्लैक मेलिंग से तंग आकर फांसी पर झूला युवक, महानगर की युवती पर एफ आई आर

बिलारी। नगर में सरकारी अस्पताल के सामने अड़तीस वर्षीय युवक सौरभ गुप्ता ने मुरादाबाद की एक युवती की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर रात्रि के दौरान अपने ही घर में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली, इस घटना से उसके घर में कोहराम मच गया और बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। मृतक की पत्नी अंजली गुप्ता की ओर से महानगर के मझोला थाने मैं उत्तरांचल कॉलोनी निवासी दीपिका नागपाल को आत्महत्या का जिम्मेदार बताते हुए एफ आई आर दर्ज कराई है। अंजली का कहना है कि काफी समय से झूठे आरोप लगाकर मेरे पति को ब्लैकमेल किया जा रहा था अब डेढ़ लाख रुपए मांग रही थी नहीं तो बलात्कार के आरोप में जेल भिजवाने की धमकी दे रही थी आरोप है कि उसने एक झूठा प्रार्थना पत्र मझोला थाने में दिया। इससे मेरे पति मानसिक रूप से काफी परेशान थे मेरे पति की मौत की जिम्मेदार दीपिका नागपाल है उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए। मृतक सौरभ तीन भाइयों में बीच का था बड़ा भाई राहुल गुप्ता परिषदीय विद्यालय में टीचर है तो छोटा भाई गौरव गुप्ता अपने ही घर में फोटोस्टेट की दुकान है। मृतक ने अपने पीछे दो बेटियां छोड़ी हैं, 12 साल की सिद्धि और 9 साल की वृद्धि है। सौरभ की ससुराल एमडीए कॉलोनी मुरादाबाद में है, माता मिथिलेश गुप्ता नगरपालिका में सभासद रह चुकी है।
. रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद