गुमशुदा को पुलिस ने प्रयागराज से बरामद कर परिजनों को सौंपा
BY Anonymous6 Oct 2019 1:20 PM GMT

X
Anonymous6 Oct 2019 1:20 PM GMT
भदोहीं: पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह के कुशल नेतृत्व में व अपर पुलिस अधीक्षक आर के वर्मा व क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर कालू सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में थाना कोईरौना प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त दुबे व उपनिरीक्षक अरूण कुमार मिश्रा की टीम ने गुमशुदा संजू यादव पुत्री शिवशंकर यादव निवासी झरियगपुर वनकट थाना कोईरौना को अथक प्रयासों के उपरान्त खोजकर परिजनों को सौंप कर उनको विजयादशमी की खुशी प्रदान किया है।
बताया जाता है कि संजु घर से दिनांक 6-10-2019 को दवा लेने घर से निकली थी परंतु घर नहीं पहुंची परिजनों के द्वारा काफी खोजने के बाद सफलता न मिलने पर थाना कोईरौना में दिनांक 1-10-2019 को गुमशुदा के भाई विनोद कुमार यादव ने गुमशुदगी दर्ज करायी थी। आज पुलिस ने जनपद प्रयागराज से बरामद कर परिजनों को सौप दिया है।
रिपोर्ट:विष्णू दूबे औराई भदोहीं
Next Story