Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

स्‍वात‍ि स‍िंह ने काफिला रुकवाकर घायलों को पहुंचाया अस्पताल, एक की मौत

स्‍वात‍ि स‍िंह ने काफिला रुकवाकर घायलों को पहुंचाया अस्पताल, एक की मौत
X

लखनऊ, । बंथरा क्षेत्र में शुक्रवार की रात हादसे में घायल सड़क पर तड़प रहे दो मजदूरों को बचाने के लिए राज्य मंत्री स्वाति सिंह ने अपना काफिला रुकवाया और स्टाफ की मदद से दोनों को अपने ही वाहन से अस्पताल भिजवाया। हालांकि ट्रॉमा सेंटर ले जाए गए गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं निजी अस्पताल में भर्ती दूसरे युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बताया गया कि मंत्री स्वाति सिंह अपने काफिले के साथ तकरीबन एक घंटे तक मौके पर ही डटी रही।

मोहनलालगंज के भागू खेड़ा निवासी गंगाराम (60) और परीदीन (25) मजदूरी कर पालन पोषण करते हैं। शुक्रवार को दोनों घर से काम पर निकले थे। रात करीब आठ बजे बनी मोहनलालगंज रोड से गंगाराम साइकिल से लौट रहे थे और बाइक से आ रहे परीदीन को बंथरा थाना क्षेत्र के मेमौरा एयरफोर्स स्टेशन के सामने किसी अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल दोनों मजदूर सड़क पर तड़प रहे थे।

इसी बीच मेमौरा गांव से एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रही राज्य मंत्री स्वाति सिंह की नजर उन पर पड़ी। उन्होंने फौरन अपने काफिले को रुकवाया और दोनों घायलों को आनन-फानन में अपनी ही गाड़ी से इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया। ट्रॉमा सेंटर ले जाए गए गंभीर रूप से घायल गंगाराम को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि निजी अस्पताल में भर्ती परीदीन की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Next Story
Share it