बाइक सवारों को रौंदते हुए ढाबे में घुसी ट्रैक्टर ट्राली, दोनों युवकों की मौत

कानपुर, । बिधनू के पहाड़पुर गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली आगे चल रहे बाइक सवार दो युवकों को रौंदते हुए ढाबे में घुस गई। इससे बिना हेलमेट बाइक सवार दोनों युवकों के सिर पर ट्रैक्टर ट्राली का पहिया चढऩे से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। भीड़ ने चालक को पकड़कर पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया। दोनों युवकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
शनिवार दोपहर करीब 32 वर्षीय दो युवक एक ही बाइक से घाटमपुर से नौबस्ता की ओर जा रहे थे। पहाड़पुर पेट्रोल पंप के पास उनकी बाइक के बगल से एक मोटर साइकिल सवार निकल गया, जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। तभी पीछे से आ रही ईंट लदी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर बाइक समेत दोनों युवकों को रौंदते हुए ढाबे में घुस गई। दोनो युवकों के सिर पर पहिया चढऩे से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ढाबे में ट्रैक्टर घुसने पर भगदड़ मच गई। उग्र भीड़ ने चालक को पकड़कर जमकर पिटाई की और फिर पुलिस को सौप दिया। जाम लगने की आशंका पर पुलिस ने आनन फानन दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। थाना प्रभारी सुखराम सिंह रावत ने बताया कि मृतकों के मोबाइल टूट जाने की वजह से परिजनों से संपर्क नहीं हो सका। शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।