Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चौकी प्रभारी और ग्राम प्रधान ने किया दुर्गा पूजा समारोह का उद्घाटन

चौकी प्रभारी और ग्राम प्रधान ने किया दुर्गा पूजा समारोह का उद्घाटन
X

वाराणसी

रोहनिया आज दिन शनिवार को ग्राम सभा देउरा नई बस्ती में आदर्श युवा मंच के तत्वधान में नवरात्रि सप्तमी के दिन दुर्गा पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आदर्श युवा मंच के प्रबंधक धनराज गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मातलदेई चौकी प्रभारी सचिन पटेल एवं ग्राम प्रधान उदय प्रताप सिंह उदल द्वारा मां दुर्गा की मूर्ति पर माला अर्पण कर धूपबत्ती दिखाकर किया गया वही कार्यक्रम में सम्मिलित जिला पंचायत प्रतिनिधि नागा यादव भी मौजूद रहे मातलदेई चौकी प्रभारी ने गांव के लोगों को संदेश दिया कि आप सभी लोग शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गा पूजा मनाएं और सड़क पर आने-जाने वाले लोगों को किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न न होने पाए ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना से भी बचा जा सके कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे आदर्श युवा मंच के अध्यक्ष आकाश चौहान, उपाध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल, कोषाध्यक्ष विवेक मौर्य ,सचिव दिलीप पटेल ,अखिलेश चौहान, तेगा चौहान, कमलेश चौहान, हरिहर चौहान, बाबू लाल चौहान, नागेंद्र यादव आदि क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट:- राजकुमार गुप्ता वाराणसी

Next Story
Share it