गोवंशीय पशुओं से भरी आयशर कंटेनर पुलिस को देखकर पेड़ से टकराई

बिलारी। क्षेत्र के गांव शाहपुर के पास गोवंशीय पशुओं से भरी आयशर कंटेनर गाड़ी सामने से पुलिस की जीप आती देख अनियंत्रित होकर शाहपुर मोड़ के पास पेड़ से जा टकराई। वहीं आयशर कंटेनर में मौजूद 2 लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पूरे मामले में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
शनिवार को कोतवाली पुलिस को दोपहर के वक्त चंदौसी दिशा की ओर से आती हुई गोवंश हुए पशु से भरी आयशर कंटेनर की सूचना दी गई।इसके बाद कोतवाली प्रभारी गजेंद्र त्यागी के अलावा एसआई सचिन सिंह, देव सिंह, रियाज अहमद जैदी, नरेंद्र कुमार की टीम को गठित किया गया और गाड़ी का पीछा किया गया। इस दौरान पुलिस की गाड़ी को देखकर गोवंश पशु से भरा आयशर कंटेनर चला रहा चालक बस में बैठा एक अन्य व्यक्ति पुलिस से गाड़ी बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर शाहपुर मोड़ के पास एक पेड़ से जा टकराया। आनन-फानन में गाड़ी में मौजूद 2 लोग मौके से फरार हो गए।पुलिस ने आयशर कंटेनर को क्रेन की मदद से खिंचवाया तो उसमें 11 जिंदा गोवंश पशु जिसमें 3 पशु मरे हुए थे। जिसमें दो बछड़े, एक गाय मरी हुई बरामद हुई। लिहाजा मरे हुए गोवंश के पशु को दफन कर दिया गया। इसके साथ ही अन्य पशुओं को कोतवाली लाया गया। जहां पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी। पुलिस गाड़ी के नंबर को ट्रेस कर रही है ताकि गोवंश पशु को ले जाने वालों का पता चल सके।
रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद