कालेजों द्वारा अपलोड सूचनाओं और स्थलीय निरीक्षण के दौरान भिन्नता पाई गई

आज दिनांक 5 अक्टूबर 2019 को जिला विद्यालय निरीक्षक मुरादाबाद के आदेश अनुसार वर्ष 2020 की परीक्षा हेतु परीक्षा केंद्र निर्धारण हेतु विभिन्न कॉलेजों द्वारा ऑनलाइन अपलोड की गई आधारभूत सूचनाओं के निरीक्षण हेतु आर पी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज seondara के वरिष्ठ प्रवक्ता श्री राजीव कुमार शर्मा को आवंटित विद्यालय सूची के अनुसार विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण के लिए नामित किया गया जिला विद्यालय निरीक्षक मुरादाबाद द्वारा भेजी गई सूची के अनुसार ग्रामोदय हायर सेकेंडरी स्कूल हारोरा तथा ताराचंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगलिया शाहपुर तथा मोहम्मद अली जौहर मोहम्मद इस्लाम इंटर कॉलेज बिलारी और एन के इंटर कॉलेज करसरा बिलारी तथा आजाद पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल बिलारी और न्यू स्टार हायर सेकेंडरी स्कूल जलालपुर खास के विद्यालय आवंटित किए गए जिसमें आज एन के इंटर कॉलेज करसरा बिलारी तथा ताराचंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगलिया शाहपुर और आजाद पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल बिलारी के विद्यालयों का श्री राजीव कुमार शर्मा प्रवक्ता द्वारा निरीक्षण किया गया प्रताप सिंह ताराचंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगलिया शाहपुर मैं व्यवस्था संतोषजनक मिली वहां प्रत्येक कमरे में सीसीटीवी और वॉइस रिकॉर्डर चालू हालत में पाई गई तथा आजाद पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल बिलारी में प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी तथा वॉइस रिकॉर्डर मौजूद था
उन्होंने बताया कि कॉलिज द्वारा ऑनलाइन अपलोड की गई सूचनाओं को कालेजों द्वारा अपलोड किया गया है और स्थलीय निरीक्षण के दौरान भिन्नता पाई गई ऐसी गंभीर आपत्तियां विद्यालय में पाई गई जो आपत्तिजनक है प्रदेश सरकार द्वारा नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए कृतसंकल्प है...
रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद