विशेष गोल्डन कार्ड अभियान तहत ली जन सेवा केंद्र संचालकों की बैठक
BY Anonymous5 Oct 2019 1:15 PM GMT

X
Anonymous5 Oct 2019 1:15 PM GMT
बिलारी।नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेष गोल्डन कार्ड अभियान के अंतर्गत जन सेवा केंद्र संचालकों की बैठक बुलाई गई। जिसमें ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक चंचल सिंह आजाद ने आयुष्मान योजना के अंतर्गत गांव गांव जाकर पात्रों के कार्ड बनाने के बारे में बताया। एक जनसेवा केंद्र संचालक 5 गांव में जाकर कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाएंगे। जिसमें आशा कार्यकत्री, आंगनवाडी कार्यकत्री तथा आशा संगनी सहयोग करेंगी। बताया कि प्रत्येक आयुष्मान कार्ड से 30 रूपये का शुल्क लिया जाएगा। बैठक में जन सेवा केंद्र संचालकों में मनोज ठाकुर, कुशल, टिंकू सिंह, साजिद हुसैन ,असलम, अरुण कुमार,अलका रानी, राजीव ,सोबरन सिंह, प्रमोद कुमार मौजूद रहे।
. रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद
Next Story