Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कानपुर से उठाए गए 3 संदिग्ध निकले मोबाइल चोर

कानपुर से उठाए गए 3 संदिग्ध निकले मोबाइल चोर
X

कानपुर. कानपुर के कल्याणपुर खुर्द में शुक्रवार रात किराए पर रह रहे तीन संदिग्ध युवकों गिरफ्तारी से सनसनी फैल गई. घटना के बाद जांच व सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई. जबकि हकीकत यह थी की पुलिस ने तीन मोबाइल चोरों को पकड़ा था. स्थानीय पुलिस ने छापेमारी के दौरान उनके आतंकी होने की बात कही और खुद को दिल्ली पुलिस बताया. मीडिया में मामला आने के बाद थाने से लेकर आलाधिकारी तक किसी भी तरह की छापेमारी से इंकार करते रहे.

मीडिया का खबरों को जब शासन ने संज्ञान लिया तो पुलिस तो पुलिस ने बकायदा सोशल मीडिया में तीन मोबाइल चोरों की गिरफ्तारी होने की बात स्वीकार की. पुलिस के अधिकारी स्थानीय पुलिस के खुद को दिल्ली पुलिस और चोरों को आतंकी बताने के मामले की जांच की बात कह रहे हैं. आपको बता दें कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर इलाके में 15 दिन पहले एक मकान में किराए पर रहने पांच लोग आए थे.

पांचों झारखंड के रहने वाले है और खुद को कपड़े का कारोबारी बताकर मकान किराए पर लिया था. जब शुक्रवार देर रात पुलिस ने मकान में छापा मारा तो उन पांचों को आतंकी बताया और खुद को दिल्ली पुलिस. पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान एक युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. वहीं पुलिस को उनके पास से कुछ नगदी और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. इस छापेमारी से मकान मालिक के अलावा स्थानीय लोग सकते में आ गए थे.

Next Story
Share it