Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मथुरा: जहर खाकर समाधान दिवस में पहुंचा व्यक्ति, मौत

मथुरा: जहर खाकर समाधान दिवस में पहुंचा व्यक्ति, मौत
X

मथुरा. समाधान दिवस में एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति जहर खाकर के राया थाने पहुंच गया. जब पुलिस और प्रशासन के अफसरों को पता चला कि उक्त व्यक्ति ने जहर खाकर आया हैं तो अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए. आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

घटना थाना राया के गांव नागल की है. जानकारी के मुताबिक सुंदर सिंह (50) नाम का व्यक्ति राया तहसील के गांव नगला का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि पड़ोसी और रिश्तदारों से परेशान होकर उसने जहर खाया हैं. सुंदर सिंह के परिजनों का कहना है कि गांव की एक महिला उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही थी.

परिजनों का आरोप है कि महिला की धमकी से तंग आकर सुंदर सिंह ने यह कदम उठाया है. पुलिस ने गंभीर हालत में उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

Next Story
Share it