Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अमेठी: यूको बैंक के कर्मचारियों से 26 लाख की लूट, बरसाई अंधाधुंध गोलियां

अमेठी: यूको बैंक के कर्मचारियों से 26 लाख की लूट, बरसाई अंधाधुंध गोलियां
X

अमेठी, । जिले में अपराधिायों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। शनिवार को दिनदाहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने यूको बैंक के कर्मचारियों से 26 लाख रुपये लूट लिए। यही नहीं विरोध करने पर कर्मचारियों पर गोली भी चला दी। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।

जिले के पीपरपुर थानाक्षेत्र के बाबूगंज स्थित यूको बैंक से शनिवार दोपहर कर्मचारी 26 लाख रुपये लेकर यूको बैंक घोरहा ब्रांच जा रहे थे। इसी बीच कुछ बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर कर्मचारियों को घेर कर पैसे लूट लिए। विरोध पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।

पीपरपुर थानाक्षेत्र के भादर स्थित यूको बैंक के शाखा प्रबंधक मुनीश कुमार गौतम अपने कैशियर अंशु सिंह के साथ कार से प्रतापगढ़ जिले के बाबूगंज से 26 लाख रुपये कैश लेकर शाखा पर जा रहे थे। जैसे ही प्रतापगढ़ जनपद के अंतू बॉर्डर पर पहुंचे थे कि अपाचे बाइक सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक करके कार को रोक लिया ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। गोली शीशा तोड़ते हुए कैश‍ियर के कनपटी पर लगी और बदमाश 26 लाख कैश लेकर फरार हो गए। घटनास्थल पर पहुंची एसपी अमेठी डॉ. ख्याति गर्ग, एएसपी, सीओ तथा प्रतापगढ़ जनपद और पीपरपुर थाना की पुलिस मौजूद है।

Next Story
Share it