Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > अमेठी: यूको बैंक के कर्मचारियों से 36 लाख की लूट, बरसाई अंधाधुंध गोलियां
अमेठी: यूको बैंक के कर्मचारियों से 36 लाख की लूट, बरसाई अंधाधुंध गोलियां
BY Anonymous5 Oct 2019 8:41 AM GMT

X
Anonymous5 Oct 2019 8:41 AM GMT
अमेठी, । जिले में अपराधिायों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। शनिवार को दिनदाहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने यूको बैंक के कर्मचारियों से 36 लाख रुपये लूट लिए। यही नहीं विरोध करने पर कर्मचारियों पर गोली भी चला दी। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।
जिले के पीपरपुर थानाक्षेत्र के परसोइया बाबूगंज स्थित यूको बैंक से शनिवार दोपहर कर्मचारी 36 लाख रुपये लेकर यूको बैंक घोरहा ब्रांच जा रहे थे। इसी बीच कुछ बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर कर्मचारियों को घेर कर पैसे लूट लिए। विरोध पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। घटना की खबर लगते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया।
Next Story