जम्मू-कश्मीरः अनंतनाग में आतंकवादियों ने भीड़ पर फेंका ग्रेनेड, 10 जख्मी

श्रीनगर जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शनिवार को आतंकवादी हमले में 10 लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, डेप्युटी कमिश्नर के कार्यालय के सामने आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया गया। घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। वहीं, घायलों को अस्पताल भेजा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावरों के निशाने पर डीसी ऑफिस के बाहर तैनात कर्मचारी थे।जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, हमले में 10 लोग जख्मी हुए हैं, जिसमें एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी, एक पत्रकार और एक बच्चा शामिल है। घायलों को इलाज के लिए तत्काल ऐंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है।
हमले के तुरंत बाद सुरक्षाकर्मी मुस्तैद हो गए हैं और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। इसके अलावा आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। बता दें कि शनिवार को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के प्रावधानों को हटाए जाने के फैसले के दो महीने पूरे हुए हैं।
#Terrorists lobbed grenade in #Anantnag. 04 civilians #injured. Area under #cordon. #Searches are going on. @JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) October 5, 2019