Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आज से पांच दिन गोरखनाथ मंदिर में रहेंगे CM योगी आदित्यनाथ

आज से पांच दिन गोरखनाथ मंदिर में रहेंगे CM योगी आदित्यनाथ
X

गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच अक्टूबर को 3.35 बजे गोरखपुर आएंगे। वे चार से पांच बजे के बीच चंपा देवी पार्क में मोरारी बापू की कथा का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही वह अगले पांच दिन तक गोरखनाथ मंदिर में रहेंगे। बुधवार की सुबह वे लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

मंदिर प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री पांच दिन तक मंदिर में निवास करेंगे। इस बीच वह अष्टमी को महानिशा की पूजा करेंगे। नवमी के दिन कन्या पूजन एवं भोज का कार्यक्रम होगा। वह कुआरी कन्याओं का पूजन करने के साथ उन्हें भोज कराएंगे एवं दक्षिणा देकर विदा करेंगे।

दशमी के दिन सुबह पहले तिलक होगी जिसमें भक्त उन्हें तिलक लगाते हैं और वे भक्तों को तिलक लगाते हैं। उसके बाद शाम को मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकलेगी। जो मानसरोवर मंदिर जाएगी।

वहां भगवान शिव का दर्शन करने के बाद पीठाधीश्वर रामलीला मैदान में जाकर भगवान राम राज्याभिषेक करेंगे। फिर उनका जुलूस मंदिर आएगा जहां पर सहभोज होगा। अगले दिन वह लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

Next Story
Share it