Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बेकाबू कार ने दो किशोरियों को रौंदा

बेकाबू कार ने दो किशोरियों को रौंदा
X

बलदेव, तुलसीराम : बलदेव क्षेत्र अन्तर्गत यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बेकाबू कार ने किनारे पर बैठी दो किशोरियों को रौंद दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताते चलें कि थाना बलदेव क्षेत्र अन्तर्गत यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 132 पर एक बेकाबू कार ने किनारे पर बैठी पूनम पुत्री हरिओम व कल्लो पुत्री महेन्द्र सिंह निवासी गढ़सौली को रौंद दिया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। लोगों ने उक्त कार चालक को पकड़ लिया तथा पुलिस को सूचना दी। किशोरियों की मौत की खबर से परिवार व ग्राम में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक किशोरियों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।








Next Story
Share it