विधायक अदिति सिंह के घर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

लखनऊ. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर 2 अक्टूबर से अनवरत उत्तर प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र में पार्टी व्हिप का उल्लंघन कर शामिल होने वाली रायबरेली विधायक अदिति सिंह का कांग्रेस में विरोध शुरू हो गया है. शुक्रवार को एक तरफ अदिति सिंह को कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू की तरफ से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. वहीं दूसरी तरफ उनके रायबरेली स्थित निवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान अदिति सिंह के समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प भी हुई, जिसे पुलिस ने नियंत्रित कर लिया. ये कार्यकर्ता बैनर और पोस्टर लिए अदिति सिंह के घर के सामने विरोध कर रहे थे. बता दें अदिति सिंह को एक दिन पहले ही वाई श्रेणी की सुरक्षा मोहैया कराई गई है.
दरअसल कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर दो अक्टूबर से अनवरत उत्तर प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र के बहिष्कार का व्हिप जारी किया था. अदिति सिंह ने इसके बाद भी विधानसभा सत्र में शामिल हुई थीं.
पार्टी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस
अब उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने अदिति सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. नोटिस में उन्होंने कहा है, "विधानसभा के विशेष सत्र का बहिष्कार करने का निर्णय पार्टी ने लिया था. इसके लिए व्हिप जारी किया था कि कोई भी सदस्य उपस्थित न हो. यही नहीं इस संदर्भ में आपको व्यक्तिगत रूप से भी अवगत कराया गया था. लेकिन आपने पार्टी के निर्देशों का उल्लंघन किया. पार्टी व्हिप तोड़ी और सदन की कार्यवाही में बढ़-चढ़कर भाग लिया, जो कि घोर अनुशासनहीनता व पार्टी विरोधी गतिविधि है."
दो दिन में जवाब नहीं तो कार्रवाई
अजय कुमार ने आगे लिखा है, "इस अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधि के संदर्भ में दो दिनों के अंदर आप अपना स्पष्टीकरण उत्तर प्रदेश विधानमंडल कांग्रेस दल कार्यालय में प्रस्तुत करें नहीं तो आपके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी.
@AditiSinghINC जी सत्ता की गोद में बैठना बन्द करो नही तो इस्तीफ़ा दो"
— आदित्य जयराम तिवारी (@adityatiwaree) October 4, 2019
रायबरेली में स्थानीय कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया सदर MLA के कार्यालय का घेराव
लगाया आरोप भाजपा की कठपुतली न बनो
विधानसभा के विशेष सत्र का कांग्रेस द्वारा बहिष्कार करने के बावजूद शामिल होने से है नाराज़गी pic.twitter.com/wwwbdayuYu