Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

घायल भारत चीख रहा है, चीख सुनाने आई हूं…CRPF की इस महिला कॉन्स्टेबल के भाषण ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम

X

विजय तिवारी की रिपोर्ट

सीआरपीएफ की 233 बटालियन में कांस्टेबल खुशबू ने अपने जोशीले उद्गार व्यक्त किए हैं. उन्होंने अपने वीडियो में अर्बन नक्सलवाद पर आवाज उठाई है. यह भाषण खुशबू ने 7 सितम्बर को दिल्ली में Indo-Tibetan Border Police (ITBP) द्वारा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के तत्वावधान में एक डिबेट कम्पिटीशन में दिया था. डिबेट में बोली हुई पंक्तियों की वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया. जिसके काफी पसंद किया जा रहा है.

मानवाधिकार को दिखाया आईना

महिला कांस्टेबल में कई मुद्दों पर बात की. खुश्बू चौहान ने 27 सितंबर को NHRC CAPF डिबेट में मानवाधिकार के नुमाइंदों को आईना दिखाया. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि देश की सेना और अर्धसैनिक बल सीमाओं की हिफाजत करते हैं, लेकिन ऐसे कई मौके आते हैं जब हमारे जवान आतंकियों से लोहा लेते हुए मानवाधिकारों से जुड़े सवालों के कठघरे में खड़े कर दिए जाते हैं. जिससे मनोबल भी टूटता है.

Next Story
Share it