Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मेजर अब्दुल कादिर खान ने इंडोनेशिया में फहराया भारत का परचम, जीता रजत पदक

मेजर अब्दुल कादिर खान ने इंडोनेशिया में फहराया भारत का परचम, जीता रजत पदक
X

भारतीय सेना के मेजर अब्दुल कादिर खान ने इंडोनेशिया के बाथम में 2 अक्टूबर, 2019 को प्रतिष्ठित 53वीं एशियन बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में भारत के लिए रजत पदक जीता है। इंडोनेशिया में हुई इस प्रतियोगिता में सेना के जवान का रजत पदक जीतना भारतीय सेना के साथ-साथ पूरे देश के लिए एक शानदार उपलब्धि है।

भारतीय सेना के एक जनसंपर्क अधिकारी ने मेजर अब्दुल कादिर की जीत की जानकारी दी। मेजर कादिर की जीत की खबर देने वाले सेना के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि खेल और बॉडी बिल्डिंग के प्रति उनका अटूट जुनून अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को गर्व करने के लिए और भी कई मौके देगा।

मेजर अब्दुल कादिर भारतीय सेना के कॉर्प्स ऑफ सिग्नल का हिस्सा हैं। खास बात ये है कि मेजर कादिर ने पहली बार इस तरह की किसी बड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है। जून 2014 में सेना में शामिल हुए मेजर खान रेजीमेंट के बेहद व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद बॉडी बिल्डिंग से उत्साह के साथ जुड़े रहे।

भारतीय सेना के बॉडी बिल्डर

जबलपुर में 1 सिग्नल प्रशिक्षण केंद्र में इस खेल को लेकर उनकी कुशलता में नाटकीय बदलाव आया। यहां के उत्कृष्ट प्रशिक्षण ढांचे और निपुण कोचों की मौजूदगी से उन्हें बहुत लाभ हुआ। अपने कौशल को निखारने के बाद उन्होंने जुलाई 2019 में तेलंगाना के खम्मम में आयोजित इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन (IBBF) के चयन ट्रायल में हिस्सा लिया और भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुने गए।

इस खेल में उनकी उपलब्धियां शानदार हैं और उन्होंने भारतीय सेना तथा कोर ऑफ सिग्नल को गौरवान्वित किया है। अपने भारी जुनून और खेल के प्रति प्रतिबद्धता के साथ वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए प्रशंसा बटोरते रहेंगे। इसके साथ ही उनकी उपलब्धियां नए खिलाड़ियों के बीच गूंजेंगी और उन्हें ऊंचे से ऊंचा मुकाम हासिल करने के लिए प्रेरित करेगी।

Next Story
Share it