Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

हाथ में पेट्रोल लेकर पानी की टंकी पर चढ़े छह लोग, मचा हड़कंप

हाथ में पेट्रोल लेकर पानी की टंकी पर चढ़े छह लोग, मचा हड़कंप
X

लखनऊ । काकोरी स्थित जागर्स पार्क में शुक्रवार दोपहर पानी की टंकी पर अचानक छह लोग चढ़ गए। यह सभी लोग योगी सरकार और हरदोई पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। इनमें पति पत्‍नी और एक बच्‍चे समेत वकील भी शामिल है। इन लोगों की मांग है कि हरदोई पुलिस इनके परिवार के साथ अत्‍याचार और मारपीट की जिसकी वजह से वो दर दर भटकने के लिए मजबूर हैं। इन लोगों के हाथ में पेट्रोल से भरी हुई बोतल है और आत्‍मदाह करने की धमकी भी दे रहे हैं। मौके पर सीओ मलिहाबाद और एसओ काकोरी भी मौजूद हैं।

हरदोई जिले का रहने वाला पीड़ित विनय प्रताप सिंह ,पत्नी राधा सिंह ,अजय प्रताप सिंह ,माला सिंह ,शिव सिंह

भांजी पूनम सिंह समेत दुबग्‍गा स्थित जागर्स पार्क की पानी की टंकी पर चढ़ गए और शासन और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। ये देखकर वहां लोगों की भीड़ इकठ्ठा होने लगी। हाथ में लगभग पांच लीटर की पेट्रोल की बोतल लिए विनय ने योगी सरकार और हरदोई पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया। उसका कहना है कि जमीनी विवाद में उसके भाई विवेक सिंह का 11 जनवरी 2016 को अपहरण हो गया। जिसके बाद से पुलिस उन्‍हें लगातार परेशान कर रही है।

परेशान कर रही है पुलिस

थाना -सुरसा थाना के मूल निवासी हरदोई मामला दर्ज शहर कोतवाली में दर्ज है । मामले में आरोपी अमर सिंह ,लल्लन सिंह ,भोला सिंह संजय सिंह ,कृष्ण पाल सिंह आरोपी अमर सिंह दरोगा डीजीपी ऑफिस में कार्यरत हैं। विनय का आरोप है कि पुलिस दो साल से भटका रही है। मौके पर एसओ काकोरी प्रमोद मिश्र व सीओ मलिहाबाद कासिम आब्दी पहुंच गए हैं और लगातार इन लोगों से नीचे उतरने की अपील कर रहे हैं।

सीबीआइ जांच की मांग

विनय मामले की सीबीआइ जांच की मांग कर रहा है। जिसे लेकर वो टंकी पर चढ़ा हुआ है और आत्‍मदाह करने की धमकी दे रहा है। वहीं पुलिस लगातार उनसे नीचे उतरने की अपील कर रही है

Next Story
Share it