Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

भाजपा विधायक रितेश गुप्ता ने सरकार को दिखाया सच का आईना, यही हैं महात्मा गांधी का आदर्श 'सत्यमेव जयते": हाजी तालिब अंसारी

भाजपा विधायक रितेश गुप्ता ने सरकार को दिखाया सच का आईना, यही हैं महात्मा गांधी का आदर्श सत्यमेव जयते: हाजी तालिब अंसारी
X

मुरादाबाद से नगर विधायक श्री रितेश गुप्ता बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने राजनीति से ऊपर उठकर सच्चाई को स्वीकार किया और मुरादाबाद की जनता के दुख को सदन में रखा गांधी जयन्ती के अवसर पर सत्यमेव जयते का उद्घोष किया और सदन को सच बताने का साहस किया उन्होंने सदन में गांधी जयंती पर आयोजित विशेष सत्र में सरकार को बताया कि ढाई साल में सरकार मुरादाबाद को कुछ नही दे पाई सरकार को रितेश गुप्ता जैसे सच्चे इंसान के दर्द को समझना चाहिए यह रितेश गुप्ता का नही बल्कि मुरादाबाद में बसने वाले एक एक युवा,बुज़ुर्ग ,महिला एवं बच्चों का दर्द है मज़दूर,किसान,दस्तकार,छात्र व व्यापारी का दर्द है जिसकी आंखों में मुरादाबाद में वर्षो से सरकारी मेडिकल कॉलेज व सरकारी यूनिवर्सिटी देखने का सपना है हम सब मुरादाबाद के एक शहरी व नागरिक होने के नाते रितेश गुप्ता जी का समर्थन करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार मुरादाबाद को सरकारी यूनिवर्सिट व मेडिकल कॉलेज दे तभी हम समझेंगे कि सरकार कितनी आदर्शवादी व ईमानदार है हम पुनः मुरादाबाद के नागरिकगण की तरफ से नगर विधायक रितेश गुप्ता के हौसले को सलाम करते हैं जिन्होंने मुरादाबाद की अवाम के जज़्बात को अपनी ज़बानी सदन में रखा धन्यवाद सहित

हाजी तालिब अंसारी

जिलाध्यक्ष मोमिन अंसार सभा मुरादाबाद

Next Story
Share it