Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

घर में लूटपाट कर रहे बदमाशों से भिड़े शिक्षामित्र को मार दी गोली

घर में लूटपाट कर रहे बदमाशों से भिड़े शिक्षामित्र को मार दी गोली
X

फर्रुखाबाद, । कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला बिहार में बदमाशों ने गुरुवार रात सेवानिवृत्त शिक्षक के घर धावा बोल दिया। यहां से बदमाश तीन लाख के जेवर और 20 हजार की नकदी लूट ले गए। विरोध करने पर बदमाशों ने रिटायर्ड शिक्षक के शिक्षामित्र पुत्र के गोली मार दी।

उसे सैफई मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला बिहार में प्राथमिक विद्यालय से सटा हुआ रिटायर्ड शिक्षक राम दुलारे दिवाकर का मकान है। गुरुवार रात राम दुलारे और उनकी पुत्री रचना छत पर बने कमरे में सोए थे, जबकि बरामदे में उनका शिक्षामित्र पुत्र रमेश चंद्र लेटा था। दूसरे कमरे में सामान रखा था।देर रात एक बजे के करीब दो बदमाश प्राथमिक विद्यालय की छत से रामदुलारे की छत पर आ गए। यहां पर बदमाशों ने कमरे में रखे दो बक्से निकाल लिये। एक बदमाश छोटा बक्सा लेकर घर के आंगन में पहुंच गया, जबकि दूसरा बड़ा बक्सा लेकर जा रहा था।

इसी बीच बक्सा दीवार से टकरा गया। खटपट की आवाज सुनकर रमेश चंद्र जाग गया। बदमाश को बक्शा ले जाते देख वह उससे भिड़ गया। इसके बाद वह बदमाश को छत से घर के आंगन में ले आए। यहां मुख्य दरवाजे के पास खड़े दूसरे बदमाश ने तीन फायर किए। एक गोली रमेश को जा लगी, जिससे वह गिर पड़ा। जब तक परिजन जागते बदमाश तीन लाख के जेवर और बीस हजार रुपये से भरा छोटा बक्सा लेकर भाग गए। सूचना पर कोतवाल राकेश कुमार मौके पर पहुंचे, जहां से रमेश को लोहिया अस्पताल भेजा गया। वहां से उसे सैफई मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि रमेश नवाबगंज के नगला उम्मेद में शिक्षामित्र है।

Next Story
Share it