Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

त्योहार के मद्देनजर आरएएफ साथ पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

त्योहार के मद्देनजर आरएएफ साथ पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
X

बिलारी। आगामी त्योहारों को देखते हुए पुलिस ने आर एएफ फोर्स के साथ नगर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में फ्लैग मार्च किया। कोतवाली से फ्लैग मार्च निकला जो नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ हाईवे से होकर कोतवाली वापस पहुंचा।फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करना था।

गुरुवार की शाम के वक्त कोतवाली प्रभारी गजेंद्र त्यागी व कस्बा इंचार्ज संदीप बालियान के साथ आरएएफ फोर्स के अनेकों जवान कोतवाली बिलारी से निकलकर पुराना डाकखाना, नई सड़क, सर्राफा बाजार, रैली चौक आदि स्थानों से होकर नई सड़क से होते हुए हाईवे से गुजरे। जहां लोगों में सुरक्षा की भावना का संदेश दिया। जगह-जगह कोतवाली प्रभारी ने लोगों से संदेश देकर कहा कि किसी भी प्रकार की सूचना तुरंतपुलिस को दे। पुलिस हमेशा आपके साथ है। इसके अलावा हाईवे का अतिक्रमण भी पुलिस ने हटवाया। वहीं जगह-जगह पुलिस ने लोगों को सुरक्षा की भावना को लेकर पुलिस का सहयोग करने की बात कही।

. रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it